अटले प्रोग्रेस-वे को लेकर किसानों का धरना 17वे दिन भी जारी
भिण्ड, 02 मार्च। भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड के नेतृत्व में अटल प्रोग्रेस-वे के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर 17वे दिन गुरुवार को अटेर क्षेत्र के किसानों ने प्रतापपुरा में धरना दिया। जिसमें अटेर क्षेत्र के ग्राम गडेर के किसानों ने धरने में भाग लिया।
इस दौरान भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री कुलदीप सिंह भदौरिया ने कहा कि किसान विकास का विरोधी नहीं है, लेकिन यदि किसानों की जमीन बचाकर विकास किया जाता है तो देश को दो तरह से फायदा होगा। एक तो बीहड़ों के किनारे बसने वाले गांवों में विकास की धारा बहेगी और वह भी देश के साथ कमद ताल मिलाकर चल सकेंगे। उधर दूसरी ओर यदि किसान की जमीन बच जाती है तो वह देश के लिए अधिकतम अन्न पैदा करके भारत के विकास और समृद्धि में भी अपना योगदान दे सकता है। गड़ेर गांव के किसान मुलायम सिंह तोमर ने कहा कि हमारी बहुत अधिक जमीन इस एक्सप्रेस-वे में जा रही है, अब मैं लगभग 60 वर्ष की उम्र का हो चुका हूं, इस स्थिति में मेरे सामने अपनी जीविका और रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।
कनेरा गांव की महिला किसान राखी बघेल ने कहा कि मेरे पिता की पूरी की पूरी जमीन इस एक्सप्रेस-वे में जा रही है, अब मेरे पिता हम लोगों का भरण-पोषण और विवाह किस तरह से करेंगे, आज पूरे परिवार में यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। धरने पर बैठने वालों में होतम सिंह, रमेश सिंह, विशंभर सिंह बघेल, होमसिंह, बंटीसिंह, जयश्रीराम बघेल, खेमसिंह तोमर, जयवीर सिंह भदौरिया, मंगल सिंह, घनश्याम सिंह, विशंभर दयाल शर्मा, राजेन्द्र गर्ग, दीवान सिंह, थानेदार सिंह, रामकरण सिंह, रामचन्द्र सिंह एवं किसान संघ की ओर से संभागीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नरवरिया मौजूद थे।