जनसुनवाई में शिकायतें समस्याएं लेकर कआए 90 नागरिक

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

भिण्ड, 28 फरवरी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष 90 आवेदन आए, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जेपी सैयाम सहित अन्य अधिकारी एवं शहरी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं।