जिला परिवहन अधिकारी ने ई-रिक्शा चालकों ली बैठक

भिण्ड, 26 फरवरी। जिला परिवहन अधिकारी श्वेता पाठक, ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिंह सिकरवार और सूबेदार नीरज शर्मा द्वारा ई-रिक्शा चालकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जिला परिवहन अधिकारी श्वेता पाठक ने ई-रिक्शा चालकों और मालिकों से कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। ई-रिक्शा तभी चलेंगे जब आप रजिस्ट्रेशन आरटीओ विभाग में कराएंगे, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी एवं ई-रिक्शा राजसात किए जाएंगे, आपको हिदायत दी जाती है कि जल्दी से जल्दी सोमवार तक अपने कागज आरटीओ विभाग में जमा कराएं और रजिस्ट्रेशन कराएं। हमारे यहां अभी तक 171 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जबकि ट्रैफिक विभाग में 1500 गाडिय़ां रजिस्टर्ड हैं, कुछ गाडिय़ां ग्वालियर के पते से रजिस्टर्ड हैं, जो कि वैध नहीं है। भिण्ड में चलाने के लिए अवैध हैं। जबकि गाडिय़ां नियमानुसार भिण्ड के पत्ते से रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
आरटीओ और ट्रैफिक प्रभारी द्वारा राधिका ई-रिक्शा एवं मामा ई-रिक्शा के यहां कार्रवाई की गई। जिसमें उन्होंने कितनी गाडिय़ां बेची हैं उनके रजिस्टर चेक किए। जितनी बिना नंबर की गाडिय़ां बेची हैं उन पर एफआईआर दर्ज होगी।