नौ तहसीलदारों को स्वामित्व योजना में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी

भिण्ड, 20 फरवरी। स्वामित्व योजना एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं आयुक्त चंबल संभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध कार्रवाई न कर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नौ तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जवाब मांगा है। जवाब निर्धारित समय में प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं, उनमें तहसीलदार मौ के राजेन्द्र मौर्य, तहसीलदार रौन एवं मिहोना के रावीस भदौरिया, तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज, तहसीलदार भिण्ड ग्रामीण अरविन्द शर्मा, तहसीलदार भिण्ड नगर ममता शाक्य, तहसीलदार गोहद अनिल पटेल, तहसीलदार अटेर रंजीत सिंह कुशवाह, तहसीलदार गोरमी आशीष अग्रवाल एवं तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।