गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर के उपार्जन हेतु पंजीयन 28 तक

भिण्ड, 20 फरवरी। जिले के सभी कृषक भाई शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर के उपार्जन हेतु पंजीयन ई पोर्टल पर 28 फरवरी तक कराएं। गेहूं का समर्थन मूल्य 2125, सरसों का समर्थन 5450, चना का समर्थन मूल्य 5335 एवं मसूर का समर्थन मूल्य छह हजार रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया कि जिले के कृषक ई-पोर्टल पर पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालय में सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर तथा एमपी किसान एप पर करा सकेंगे।

जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक 23 को

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक 23 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि बैठक में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, कोर्ट एवं विभागीय जांच के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा, अन्य पेंशनरों को बैंक में होने वली परेशानियों के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक से संबंधित अधिकारी एवं सदस्य दिनांक व समय पर उपस्थित हों।