महाशिवरात्रि पर गीता पाठशाला पर फहराया शिव बाबा का झण्डा

भिण्ड, 18 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गीता पाठशाला मेहगांव पर शिव बाबा का झण्डा फहराया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी राधा बहन, नगर परिषद अध्यक्ष कंचन राठौर, एडवोकेट सुभाष राठौर, पार्षद गुटाली भाई, बीके मुंशीलाल भाई, इन्द्रभान भाई, पिंटू राठौर, सीमा बहन और क्लास के सभी भाई बहन उपस्थित हुए।
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी राधा बहन ने बताया कि परमात्मा शिव बाबा को आए हुए 87 वर्ष हो गए, परमात्मा शिव नई दुनिया की स्थापना का कार्य कर रहा है, जिसमें हमें अपने पुराने संस्कारों को छोड़कर नए संस्कार धारण करने हैं, अपने अंदर की छिपी हुई बुराईयों का व्रत करना है, जब अपने अंदर की बुराईयों को शिव बाबा को अर्पित कर देंगे तभी सुनहरा दिन, नई दुनिया आएगी, जहां पर देवी देवताओं का राज होगा, जहां सुख शांति संपत्ति से भरपूर होंगे, कोई कमी न होगी, ऐसी दुनिया में चलने के लिए हम सबको शिव बाबा के समक्ष यह वायदा करना है कि आज से हम अच्छा सोचेंगे, अच्छा देखेंगे, अच्छा सुनेंगे, अच्छा बोलेंगे, अच्छा करेंगे, विश्व की आत्मा के प्रति शुभ भावना रखेंगे, परमपिता परमात्मा शिव को सदा याद करेंगे।
नप अध्यक्ष कंचन राठौर ने बताया कि शिवरात्रि पर हमें बुराइयों को छोडऩे एवं भगवान प्रति संपूर्ण समर्पण होने का सच्चा व्रत करना है। एडवोकेट सुभाष राठौर ने बताया कि हमें परमात्मा से सच्ची सुख, शांति की अनुभूति करनी है तो हमें अपने को आत्मा समझना होगा और जब आत्मा समझ परमात्मा को याद करेंगे तो हमें उससे सच्ची सुख शांति मिलेगी।