महाशिवरात्रि पर कमलनाथ के नेतृत्व में शुक्ला ने शुरू की न्याय यात्रा

भिण्ड, 18 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सफलतम भारत जोड़ो यात्रा अभियान कार्यक्रम के बाद अब मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ व गांधी चौपाल के प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व एवं निर्देश पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पशुपतिनाथ मन्दिर मोरोली से जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के महासचिव व मेहगांव ब्लॉक के गांधी चौपाल प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने न्याय यात्रा का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम प्रमोद शुक्ला ने भगवान शंकर के दर्शन एवं चरण स्पर्श करने के उपरांत मौरोली गांव के रामबिहारी कुशवाहा के घर पर गांधी चौपाल लगाकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस को मजबूत करने न्याय यात्रा प्रारंभ की। यात्रा को हरी झंडी कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष रामअवतार शर्मा डगर वाले ने दिखाई। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष शिवहरे ने किया।
इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला ने कहा कि हम सभी को कमलनाथ के नेतृत्व में मेहगांव में कांग्रेस को नए सिरे से मजबूत करना है। आज भाजपा विकास यात्रा के नाम पर आमजन को धोखा दे रही है। मनीष शिवहरे ने कहा कि आगामी चुनाव में मेहगांव में कांग्रेस को अवश्य विजय मिलेगी। इस अवसर पर गांव के सरपंच अवधेश जाटव, कमलेश शर्मा, सत्येन्द्र दुबे, हरीशचंद्र शुक्ला, अनुज जाटव, भविष्य, कृष्णचंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।