जय सरस्वती विद्यालय अमायन में मनाया गया वार्षिकोत्सव

भिण्ड, 18 फरवरी। जय सरस्वती विद्यालय अमायन में गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पलता डॉ. अवधेश प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अमायन संकुल प्राचार्य मुकुट सिंह सिकरवार ने की। मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य अजय कुमार विमल एवं विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह कुशवाह सेमरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। बच्चों ने रानी लक्ष्मी बाई नाटक बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस रंगारंग कार्यक्रम ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। पालक अपने बच्चों के कार्यक्रम देखकर बहुत ही उत्साहित हुए।
मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने बच्चों के प्रयास, उत्साह और उमंग की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य है विद्यालय के शिक्षकों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आप कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां व नवाचार देखकर बहुत खुशी हुई। मुख्य वक्ता शा. उमावि कनाथर के प्राचार्य अजय कुमार विमल ने विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों के पालकों ने भी कार्यक्रम को खूब सराहा। अंत में विद्यालय संचालक जितेन्द्र सिंह ने अतिथि व पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमे आप सभी का इसी तरह से मार्गदर्शन मिलता रहें तो में विद्यालय को और ऊंचाई तक ले जाऊंगा।