पीएम आवास योजना शहरी से रजक बने पक्के मकान के मालिक

विकास यात्रा में सुरेन्द्र रजक ने अपनी खुशियों की दास्तां से अवगत कराया

भिण्ड, 18 फरवरी। जीवन में सबका सपना होता है कि उनका पक्का सर्व सुविधा युक्त मकान हो, ताकि वे परिवार के साथ अपने सपनों के आशियाने में हंसी-खुशी रह सके। भिण्ड जिले की नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.15 निवासी सुरेन्द्र रजक पुत्र चिमन रजक गरीबी के कारण अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर थे। बारिश के मौसम में कच्चे घर में पानी के टपकने से उनके परिवार को दिन-रात परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन सब मुश्किलों से जूझते हुएी सुरेन्द्र रजक और उनका परिवार किसी तरह गुजर-बसर करता था।
प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने पर सुरेन्द्र रजक ने आवेदन दिया। पीएम आवास योजना की स्वीकृत राशि की किस्तें उनके खाते में भेजी गईं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की राशि पाकर सुरेन्द्र रजक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कच्चे घर की जगह पक्के मकान का निर्माण कराया। रजक ने विकास यात्रा अंतर्गत अपनी खुशियों की दास्तां से अवगत कराते हुए बताया कि पक्का मकान पाकर मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। हमने सपने में भी नहीं सोचा था की हमारा पक्का मकान होगा। रजक और उनका परिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करते हैं। वे कहते हैं कि इस योजना ने मेरा पक्के मकान के सपने को पूरा किया है।