आलमपुर में शिव बारात का कई जगह होगा स्वागत, पण्डोखर सरकार भी होंगे शामिल
भिण्ड, 16 फरवरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर ज्ञान मन्दिर समिति एवं नगर वासियों द्वारा आलमपुर कस्बे में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी। शिव बारात में पण्डोखर सरकार के महाराज गुरूदेव शरणजी मुख्य रूप से शामिल होंगे। यह जानकारी ज्ञान मन्दिर समिति के वरिष्ठ सदस्य पं. रामकुमार शास्त्री ने दी।
बताया गया है कि शिव बारात वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर टेढ़ा मठी से शाम चार बजे बैण्डबाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी। जो परिहार मोहल्ला (नई मस्जिद), बस स्टेण्ड, विजय मंच, तिवारी मोहल्ला, पुरानी नगर परिषद, देभई चौरहा, खोडऩ मोहल्ला, छोटी माता, महाजन घटिया, पुरोहित मोहल्ला, चौधरी हाल, छेदी मन्दिर, पुरानी तहसील होते हुए हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पहुंचेगी। जहां पर विधिवत रूप से भगवान शिव एवं पार्वती का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिव बारात निकलने के दौरान आलमपुर कस्बे के लोगों द्वारा बारात में शामिल शिव भक्तों का कई जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। समिति एवं कस्बे के नागरिकों द्वारा इस समय भगवान शिव बारात की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कस्बे के लोगों को पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर भगवान भोलेनाथ की बारात के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।