भिण्ड, 13 फरवरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड सेवानिवृत्त कर्नल संजय सिंह ठाकुर ने जिले के 2016 से पूर्व सेना सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक एवं विधवाओं एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि अपने कार्य हेतु शाम चार बजे के पश्चात कार्यालय आना सुनिश्चित करें। डाटा नवीन पोर्टल में पंजीकृत किया जा रहा है। जिसमें अपना आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक खाता संख्या एवं मोबाईल नंंबर, ईमेल आईडी अतिशीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 19 को
भिण्ड। जिला संयोजक आदिम जाति अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग पराग जैन बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा हेतु विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र छह से 19 फरवरी तक एमपीटीएएसएससी बोर्ड से निकाल सकते हैं।