विधायक संजीव सिंह कुशवाह विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर विकास यात्रा को दी गति
भिण्ड, 12 फरवरी। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने विगत दिवस विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर विकास यात्रा को गति दी। उन्होंने वहां पर 592.08 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर अन्य कार्यों की घोषणाएं भी कीं।
विकास यात्रा के दूसरे दिन विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री जनसेवा योजना अंतर्गत 500 हितग्राहियों को पात्रता प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया। उन्होंने ग्राम चूरे का पुरा से टेहनगुर मार्ग निर्माण कार्य लागत 489.80 लाख, ग्राम पंचायत डूंगरपुरा में 24.22 लाख, ग्राम पंचायत ओझा में अमृत सरोवर डग पोड़ निर्माण कार्य एवं सामुदायिक भवन अन्य सीसी रोड सहित 33.78 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत जखमौली 6.00 लाख से बनने जा रहे नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायात नयागांव में 38.28 लाख के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। हार की जमेह तथा धानुकपुरा में स्वच्छता संबंधित कार्यों का भूमि पूजन कर कुल 592.08 लाख के कार्यों को गति दी।
विकास यात्रा के दूसरे दिन विधायक संजीव सिंह ने ग्राम पंचायत टेहनगुर में खेल मैदान, प्रवेश द्वार एवं एक प्रतीक्षालय, ग्राम पंचाायत डूंगरपुरा में नलजल योजना स्वीकृत, ट्रांसफार्मर 25 केव्हीए से 63 केव्हीए एवं एक नवीन ट्रांसफार्मर, ग्राम पंचायत ओझा में एक ट्रांसफार्मर, सीसी रोड पप्पू वाली गली एवं एक प्रवेश द्वार, ग्राम पंचायत जखमौली में रामसेवक खेत से बड़े नाले तक नाला निर्माण, प्रवेश द्वार, शासकीय हाईस्कूल जखमौली में एक ट्रांसफार्मर, ग्राम पंचायत नयागांव में सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड एवं नाला तथा एक प्रवेश द्वार, ग्राम पंचायत हार की जमेह में सामुदायिक भवन, स्वागत द्वार तथा मजरा धानुक का पुरा में मेन रोड से शाप्रावि धानुकपुरा तक सीसी रोड एवं एक सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणाएं की।
इन कार्यक्रमों में भाजपा भिण्ड प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, भिण्ड जनपद अध्यक्ष पति रामकृष्ण बघेल, नपा विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, सदस्य जिला पंचायत नीतू आढ़तिया, सरपंच अनीता रामप्रताप सिंह राजावत डूंगरपुरा, सरपंच ओझा पूनम सिंह प्रदीप सिंह, सरपंच जखमौली जितेन्द्र सिंह राजवात, सरपंच नयागांव रविसिंह राजावत, शंभूदयाल शर्मा, भारत सिंह राजवत, पूर्व सरपंच तेजसिंह, सरपंच लहरौली मुनेश सिंह, सरपंच पाण्डरी बृहदबल सिंह, सरपंच ऊमरी वीरेन्द्र यादव पुनू, सरपंच कोट नीरज कुमार बघेल, सरपंच बिलाव राजू दुबे, सरपंच गुसींग जीतू कोठारी, सरपंच पुलावली प्रहलाद सिंह राजावत, जनपद सदस्य रनसिंह, सतेन्द्र सिंह, सितंबर सिंह सहित क्षेत्र के ग्रामवासी मौजूद रहे।