भिण्ड, 09 फरवरी। मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सालिमपुर ने सेक्टर बैठक का आयोजन किया। बैठकों के माध्यम से निरंतर कार्यों में गतिशीलता का भाव उत्पन्न हो रहा है। इन बैठकों में नवांकुर संस्थाओं के साथ साथ मेंटर्स प्रस्फुटन सदस्य छात्र, विकास खण्ड समन्वयक और समाजसेवी भाग ले रहे हैं। इन बैठकों के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है तथा योजनाओं के संचालन हेतु किस विभाग से संपर्क कर लाभ लिया जा सकता है। यह जानकारी भी नवांकुर संस्थाओं और उनके प्रतिनिधियों द्वारा निरंतर प्रदान की जा रही है। बैठक में प्रस्फुटन समितियों को भी सक्रिय कर उन्हें गति प्रदान की जा रही है।