पुलिस ने जांच के उपरांज सोनागिर ज्वैलर्स के मालिकों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज
भिण्ड, 24 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत चतुर्वेदी नगर भिण्ड निवासी एक व्यक्ति ने छह साल पहले अपने 60 लाख रुपए कीमती गहने सदर बाजार स्थित सोनागिर ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखे थे, किंतु अब ज्वैलर्स बंधू उनके गहने नहीं लौटा रहे हैं। पुलिस ने आवेदन जांच के उपरांत फरियादी की रिपोर्ट पर तीन ज्वैलर्स बंधू के विरुद्ध धारा 403, 406, 409, 417, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश पुत्र शिवराम शिवहरे उम्र 23 साल निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि गत चार अप्रैल 2015 को उसने अपने 60 लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने सदर बाजार सिथत सोनागिर ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखे थे। जब वह अपने गहनों को बापिस लेने गया तो ज्वैलर्स के मालिक कु. सिंदुरी जैन, दुष्यंत जैन, सतेन्द्र जैन निवासीगण सदर बाजार भिण्ड ने उसके गहने बापिस नहीं किए। पुलिस ने आवेदन जांच के उपरांत तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।