अध्यात्म हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है : ओपीएस भदौरिया

राज्यमंत्री भदौरिया ने मेहदौली मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिए पहुंचमार्ग पक्की सड़क, टीनशेड एवं पेवर ब्लॉक की घोषणा की

भिण्ड, 29 जनवरी। प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत मेहगांव विधानसभा क्षेत्र प्रमुख धार्मिक स्थल खेड़ापति हनुमान मन्दिर ग्राम महदौली के दर्शन कर आयोजित संत सम्मेलन में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं भागवताचार्य कुंज बिहारी बरुआ केसरी के मुखारविंद से चल रही कथा एवं वचनों का रसपान कर आरती की।

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि अध्यात्म हमारी भारतीय संस्कृति की प्रमुख पहचान है, इसे निरंतर जारी रखना चाहिए। समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका रसपान पहुंचे यह सनातन धर्म हिन्दु राष्ट्र की भावना को जागृत करता है। कथावाचक जो अपने मुखारविंद से बाबा गोस्वामी तुलसीदास के रामचरित मानस एवं महाभारत की कथा को सुनाता है उसको हमें प्रसादी के रूप में ग्रहण करना चाहिए, जिससे हमारा हिन्दू धर्म और हमारी भारतीय संस्कृति मजबूत हो। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा की गई मांग पर मन्दिर के यथाशीघ्र जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया, जिसके अंतर्गत मन्दिर तक पहुंचने वाले मार्ग के लिए एक पक्की सड़क, टीनशेड एवं पेवर ब्लॉक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणजनों ने राज्यमंत्री भदौरिय का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। कथावाचक कुंजबिहारी बरुआ के साथ ग्रामीणों ने मांग पत्र भी सौंपा।