भिण्ड, 21 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित एग्जाम वॉरियर्स पर आधारित खण्ड स्तरीय पेंटिंग एवं आर्ट प्रतियोगिता एवं कैरियर मेला का आयोजन शनिवार को शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहगांव में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने छात्राओं को संबोधित किया तथा उन्होंने पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए। रिया बरेटा कक्षा नौ की छात्रा को प्रथम पुरस्कार, कोमल राठोर कक्षा नौ की छात्रा को द्वितीय पुरस्कार तथा हाईस्कूल में गांव के विद्यार्थी शिवम बंसल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कैरियर मेला कार्यक्रम में समीक्षा इंस्टीट्यूट ग्वालियर के डायरेक्टर नरेन्द्र भदौरिया द्वारा, हेल्थ केयर के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेहगांव डॉ. मनीष शर्मा तथा ब्यूटी वैलनेस के लिए श्रीमती वैशाली अरोड़ा द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को इससे संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव दिनेश भदौरिया, बीआरसीसी मेहगांव अनिल दिवाकर, पूर्व बीआरसीसी अरविन्द भदौरिया तथा संस्था के प्राचार्य महेन्द्र कुमार दांतरे, उपेन्द्र भदौरिया, सुभाष तिवारी, पीके श्रीवास्तव, प्रीति गोयल, अकरम खान आदि व्याख्याता एवं शिक्षक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।