सुरक्षा की मांग को लेकर गोहद बाजार रहा पूर्णत: बंद

भिण्ड, 20 जनवरी। गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल के साथ हुई लूट की घटना के विरोध में गोहद व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा, नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं उपज का भुगतान गद्दी से करने की मांग को लेकर बाजार बंद का आह्वान किया गया। जिसके तहत व्यापार मण्डल के सदस्य बाजार चौराहे पर एकत्रित हुए जुलूस के रूप में नया बस स्टैण्ड, इटायली गेट, सदर बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, बाबा कपूर की गली, पान वाली गली, गंज बाजार, अटल चौक, गोहद चौराहा पर निकले। यहां दुकानदारों ने स्वत: अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग किया।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि गोहद मण्डी में भले ही बीएसएफ की बटालियन रहती है, लेकिन वो एसडीओपी के आदेश पर ही कदम बढ़ाती है, इसलिए यहां पुलिस चौकी की स्थापना की जाए। पूर्व अध्यक्ष सुरेश बोहरे ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में स्थित समस्त मण्डियों में उपज का भुगतान गद्दी से किया जाता है, लेकिन गोहद मण्डी में व्यापारियों द्वारा मण्डी में भुगतान देना पड़ता है और ऐसी घटनाएं घटती हैं। इसलिए गद्दी पर ही भुगतान की व्यवस्था की जाए। ब्यापारी सुनील पहाडिय़ा का कहना है कि गोहद व्यापारिक केन्द्र है, घटना घटित होने से तो कोई नहीं रोक सकता, लेकिन नगर में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएं तो अंकुश अवश्य लग सकता है।

लालसिंह आर्य पहुंचे व्यापारियों के बीच

गल्ला व्यापारी के साथ हुई घटना व अन्य मांगों के संदर्भ में आंदोलन के दौरान व्यापारियों के बीच भजपा अजा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने पहुंचकर व्यापारियों को भरोसा दिया कि भाजपा शासन में आतंक का अंत निश्चित है, व्यापारियों की शेष मांगों को भी पूर्ण किया जाएगा।

गोहद पुलिस ने ली तीन दिन की रिमाण्ड

गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल के साथ 14 लाख 48 हजार 500 रुपए की लूट में पकड़े गए चारों बदमाशों को न्यायालय में प्रस्तुत कर तीन दिन की रिमाण्ड पर लिया है, पुलिस ने अभी 12 लाख 50 हजार की राशि बरामद की है, शेष दो लाख की रकम बरामद होना शेष है।

बदमाश स्वयं करते थे रैकी

अक्सर स्थानीय व्यक्ति की शामिल होने से लूट सफल नहीं हो पाती, इसलिए लूट की घटना में शामिल बदमाश मण्डी तिराहे पर बैठकर निगरानी रखते थे, तभी उनकी निगाह में राकेश सिंघल आए जो स्कूटी की डिग्गी में रुपए न रखकर पैरदान पर रुपयों से भरा बैग रखे हुए थे।