भिण्ड, 18 जनवरी। गोरमी नगर के वार्ड क्र.तीन निवासी दिव्यांग संदीप कुमार जैन उम्र 40 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र उर्फ गब्बर जैन दांए पैर से बिकलांग होकर चलने फिरने में असमर्थ हैं और अपनी दिनचर्या के लिए असहज महसूस कर रहे हैं।
संदीप जैन ने तहसीलदार को आवेदन देकर ट्रायसाइकिल की मांग की है। जिस पर तहसीलदार ने तत्काल आवेदन को सीएमओ गोरमी की ओर कार्रवाई हेतु अग्रेषित कर दिया है। आवेदक ने सीएमओ से संपर्क कर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया तो सीएमओ का कहना है कि हमारे पास स्टॉक में ट्रायसाइकिल उपलब्ध नहीं है, आते ही व्यवस्था की जाएगी।