भिण्ड, 15 जनवरी। लहार थाना अंतर्गत कड़ाके की ठण्ड में रास्ता भटकी 40 वर्षीय महिला को डायल-112/100 सेवा ने एफआरव्ही वाहन से ले जाकर सुरक्षित उनको घर पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार लहार थाना अंतर्गत अस्पताल के पास शनिवार की रात्रि रात्रि 10:30 बजे कड़ाके की ठण्ड में एक 40 वर्षीय महिला मिली थी। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर बताया कि देर रात कड़ाके की ठण्ड में रास्ता भटककर अस्पताल के पास मिली 40 वर्षीय महिला को डायल-112/100 स्टाफ ने थाना प्रभारी लहार के निर्देश अनुसार एफआरव्ही वाहन से ले जाकर दबोह थाना क्षेत्र मे उनके गांव अली का पुरा मे छोड़ा गया।