18वीं राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जंबूरी पाली राजस्थान में भिण्ड के स्काउट गाइड ने किया जिले का नाम रोशन

भिण्ड, 14 जनवरी। भारत स्काउट एवं गाइड जिला भिण्ड से 31 सदस्य दल 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी पाली राजस्थान के लिए रवाना 30 दिसंबर 2022 को रवाना हुआ था। जिसका पूर्व अभ्यास 30 दिसंबर से एक जनवरी तक संभागी प्रशिक्षण केन्द्र नयागांव ग्वालियर में किया गया 21 की रात्रि को ट्रेन द्वारा 2 जनवरी 2023 को जंबूरी स्थान पाली में मप्र के संपूर्ण दल 1500 की संख्या के साथ पहुंचा, जंबूरी का उद्घाटन चार जनवरी को देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू द्वारा किया गया। उद्घाटन के समय राष्ट्रपति द्वारा संपूर्ण जंबूरी के प्रतिभागियों एवं परेड व कलर पार्टी का निरीक्षण वाहन पर सवार होकर निरीक्षण किया और सभी को अपने भाषण के माध्यम से जंबूरी मैं सम्मिलित हुए 37 हजार युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का यह युवा सम्मेलन एक रिकार्ड बनाने जा रहा है, जिसमें सीधे एक साथ 35 हजार से अधिक युवा सामूहिक कल्चरल नृत्य कर रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा देश और विदेश से पधारे सभी स्काउट गाइड के प्रतिभागियों की मेजवानी करते हुए स्वागत भाषण में बताया कि जंबूरी को सफल बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 27 करोड़ का अनुदान सरकार द्वारा दिया गया है, इसका आशय है कि देश और विदेश के कोने-कोने से आए सभी प्रतिभागी अतिथियों को कोई परेशानी ना हो और राजस्थान की संस्कृति के साथ-साथ यहां से एक अच्छा संदेश लेकर आ जाएं, इन्हें शब्दों के साथ सरकार ने जंबूरी में जो सुविधाएं चिकित्सा से लेकर सुरक्षा तक की सभी व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

जंबूरी के समय सूर्य किरण एयरपोर्ट्स बटालियन के फाइटर बेटों के माध्यम से युवाओं को उत्साहित एवं अग्निवीर योजना का प्रदर्शन के तहत हवाई प्रदर्शन किया, जिसमें कई कलाएं और आकृतियों के माध्यम से स्काउट गाइड को मोहित किया, आर्मी के लड़ाकू वाहनों द्वारा फूल वर्षा की गई, यह अवसर स्काउट गाइड के लिए बहुत ही रमणीक रहा। 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन चार से 10 जनवरी तक किया गया। जिसमें राष्ट्र स्तरीय राज्यों के माध्यम से निम्नानुसार प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, इसमें करीब नौ प्रतियोगिताओं में भिण्ड जिले के स्काउट गाइड ने भाग लिया। जैसे- मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फैशन शो, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, स्कलो रामा, प्रदर्शनी, फूड प्लाजा और लोकनृत्य में प्रदेश को 17 गतिविधियों में ए और बी ग्रेड दिलाने में पूर्ण सहयोग किया, जंबूरी में आयोजित साहसिक एडवेंचर गतिविधि में स्काउट गाइड ने अवार्ड प्राप्त किया और भारतीय सेना द्वारा लड़ाकू हथियार और वाहनों का प्रदर्शन एवं झांकी लगाई गई, जिसका सभी प्रतिभागियों ने लुफ्त उठाते हुए जानकारी प्राप्त की। जंबूरी मे सम्मिलित जिला संगठन आयुक्त स्काउट अतिबल सिंह के मार्गदर्शन में अमर सिंह विमल शा. उमावि सीएम राइज मेहगांव, महेश कुमार कनेरिया शा. बालक उमावि गोरमी, श्रीमती रामजानकी शा. मावि मेहगांव के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ।
बताना चाहेंगे कि जंबूरी में भिण्ड जिले का गेट और तंबुओं की बाउण्ड्री और जिले में आयोजित गतिविधि और संस्कृति को फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, इसमें स्काउटिंग के गांठें बंधन स्काउटिंग स्किल का पूर्ण उपयोग किया गया। आठ जनवरी को मप्र डे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं चंबल ग्वालियर प्रभारी ओपी गुप्ता, उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विराट जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए। साथ ही अध्यक्ष मप्र कर्मचारी आयोग रमेश शर्मा एवं राज्य आयुक्त रोवर राजीव जैन उपस्थित हुए, प्रादेशिक दल नेता के रूम में डीपी मिश्रा राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं श्रीमती चंद्रकांता उपाध्याय राज्य संगठन आयुक्त गाइड भोपाल उपस्थित रहे। संभागीय दल के नेता वीरसिंह यादव के नेतृत्व में चंबल संभाग के तीन जिलों के प्रतिभागियों ने जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जंबूरी समापन के बाद स्थानीय पर्यटक केन्द्रों का जिले के दल ने भ्रमण किया और वहां के इतिहास के बारे में जाना, जिले की 11 संस्थाओं के 30 प्रतिभागियों ने कड़कड़ाती ठण्ड में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सफलतापूर्वक उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के आवाज और प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इसकी सफलता पर अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड एवं सांसद भिण्ड दतिया श्रीमती संध्या राय और जिले की स्काउटिंग के संरक्षक जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट शिवांशु सिंह किरार, जिला स्काउट कमिश्नर हरिभुवन सिंह तोमर एवं जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती विमला गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं प्रेेषित कीं।