इलेक्ट्रो होम्योपैथी के तहत निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित

बीड़ी, गुटखा, तंबाकू जैसी खतरनाक आदतों से किया निजात दिलाने का प्रयास

भिण्ड, 21 अगस्त। अटेर विकास खण्ड अंतर्गत उदोतपुरा ग्राम पंचायत में शनिवार को नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक संचालित किया गया।
शिविर में प्राकृतिक औषधियों से निर्मित इलेक्ट्रो होम्योपैथी तकनीक के तहत कई खतरनाक बीमारियों का न सिर्फ इलाज किया गया बल्कि इन बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए। यह शिविर कुशवाह क्लिनिक द्वारा लगाया गया। शिविर में डॉ. संतोष धोलकर, डॉ. शीलम कुशवाह, डॉ. श्याम सुंदर कुशवाह, डॉ. इंदल कुशवाह एवं टेक्नीशियन गजेन्द्र शाक्य द्वारा इस शिविर में गुर्दे की पथरी, पित्त की पथरी, जोड़ों का दर्द, कब्ज, मोटापा, श्वास, दमा, बबासीर, थायराइड, शुगर, पीलिया, माइग्रेन, चेहरे के दाग धब्बे, मुंहासे, चर्म रोग, कैंसर, सफेद दाग, लकवा, घटिया, लिकोरिया, बच्चेदानी में गठान आदि का परामर्श एवं उपचार दिया गया। साथ ही बीड़ी, सिगरेट, गुटका तंबाकू जैसी आदतों से दवा के माध्यम से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया गया।