भिण्ड, 09 जनवरी। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री मप्र मक्षेविविकंलि भिण्ड, संभागीय यंत्री/ सहायक यंत्री/ कनिष्ठ यंत्री (समस्त) मप्र मक्षेविविकंलि को निर्देशित किया है कि विद्युत बाधित होने की शिकायत मिलने पर तत्काल ठीक करने की व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि प्राय: यह देखने में आ रहा है कि भिण्ड नगर एवं विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न स्थानों पर आए दिन विद्युत केबल टूटने/ जलने, जंफर टूटने, डीओ टूटने एवं अन्य प्रकार की कमियों के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है एवं शिकायत करने के उपरांत भी काफी समय तक सुधार कार्य नहीं होता है, जिससे आमजन को अत्यंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा असंतोष व्याप्त होता है। विद्युत विभाग द्वारा समय पर शिकायत का त्वरित निराकरण न करने के कारण बड़ी संख्या में वरिष्ठ स्तर पर भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। अधीक्षण यंत्री मप्र मक्षेविविकंलि भिण्ड संभागीय यंत्री/ सहायक यंत्री/ कनिष्ठ यंत्री (समस्त) मप्र मक्षेविविकंलि को निर्देशित किया है कि उपरोक्त स्थिति के परिप्रेक्ष्य में निर्देशित किया जाता है कि तत्काल इस संबंध में सुदृढ़ आवश्यक व्यवस्था करें, ताकि विद्युत वाधित न हो। साथ ही सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निराकरण आपकी रिस्पॉन्स टीम द्वारा प्राथमिकता से तत्परतापूर्वक किया जाकर विद्युत आपूर्ति शीघ्रातिशीघ्र बहाल की जाए।