विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

भिण्ड, 09 जनवरी। प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/ युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना- 2022 अंतर्गत निर्धारित ट्रेड्स में अलग-अलग पात्रता अनुसार 18 से 30 वर्ष के युवक/ युवतियों को जापान में रोजगार की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाना है। इस हेतु प्रशिक्षण शुल्क प्रति प्रशिक्षणार्थी अनुमानित दो लाख रुपए है, जिसमें से 50 प्रतिशत राशि आवेदक को वहन करनी होगी एवं प्रशिक्षण शुल्क में शामिल कौशल प्रशिक्षण तथा जापानी भाषा प्रशिक्षण का शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। योजनांतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक युवक/ युवतियां अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय बेवसाईट पर एवं आवेदन जमा करने हेतु पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग कार्यालय कलेक्ट्रेट लहार रोड में संपर्क कर सकते हैं।