बच्चों के साथ विभिन्न स्तरों पर होने वाली हिंसा की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आज

भिण्ड, 29 दिसम्बर। सेव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड ने कहा कि सेव द चिल्ड्रन बाल अधिकार और सुरक्षा पर काम करने वाली एक विश्व स्तरीय संस्था है, जो कि भिण्ड जिले के गोहद और मेहगांव विकास खण्ड में स्वास्थ्य और पोषण पर कार्य कर रही है। बच्चों के साथ विभिन्न चरणों में होने वाली हिंसा और उसकी रोकथाम हेतु संस्था द्वारा जिला स्तर से सबंधित स्तंभधारकों के साथ पंचायत और बाल कैबिनेट का आमुखीकरण किया जा रहा है। उन्होंने जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला भिण्ड, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड भिण्ड, अध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड, पुलिस अधीक्षक भिण्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अध्यक्ष/ सदस्य बाल कल्याण समिति जिला भिण्ड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकारण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला चिकित्सालय भिण्ड, अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहद, बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई जिला भिण्ड, जिला परियोजना सम्वयक अधिकारी, श्रम अधिकारी श्रम विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद, खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड कम्युनिटी मोबिलाईजर गोहद, खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड गोहद, खण्ड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी गोहद, जिला परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भिण्ड, प्रबंधक, चाइल्ड लाईन जिला भिण्ड से कहा कि बच्चों के साथ विभिन्न स्तरों पर होने वाली हिंसा और उसकी रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 30 दिसंबर को आने हेतु आग्रह किया है।