न्यू ईयर पर शराब को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार 500 रुपए में दे रही लाइसेंस : डॉ. गोविन्द सिंह

भिण्ड, 28 दिसम्बर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है, उन्हें नशे की ओर धकेल रही है। न्यू ईयर में शराब पार्टी के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार 500-500 में लाईसेंस देकर खुली छूट दे रही है। प्रदेश सरकार की इस नीति की नेता प्रतिपक्ष ने घोर निंदा की है।
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि नए साल के जश्न में युवाओं को शराब के नशे में डुबोने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार नीति लेकर आइए। नए साल के जश्न में घर पर शराब पीने के लिए लाईसेंस लेना होगा। कोई भी व्यक्ति चार से अधिक बोतल लेता हुआ पकड़ा गया तो उस पर आबकारी एक्ट की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज होगा। प्रदेश सरकार 500-500 रुपए में शराब पीने का लाईसेंस नए साल में देने नहीं जा रही है। यह लाईसेंस घर के अलावा मैरिज गार्डन, होटल, रेस्त्रां के लिए भी अस्थाई तौर पर देगी। उन्होंने कहा कि नए साल के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा शराब को लेकर बनाई गई नीति का पुरजोर विरोध करता हूं। प्रदेश के युवाओं को नशे की लत न लगाकर रोजगार देने का काम सरकार करें।