भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष पवार का स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष पवार ने जताया पाठक एवं महंत का आभार

भिण्ड, 28 दिसम्बर। भारतीय जनता युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के प्रथम आगमन पर भिण्ड बस स्टैण्ड केबी ट्रेवल्स पर ऐतिहासिक स्वागत किया। इस स्वागत में युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, ग्वालियर विधानसभा प्रभारी शिवेश महंत, जिला आईटी प्रभाई दीपेश तोमर एवं सुरपुरा मण्डल अध्यक्ष नीरज पाण्डे ने अपने साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष पवार का फूल मालाओं, शॉल, स्वामी विवेकानंद की तस्वीर एवं तलवार भेट कर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत के बाद युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक एवं ग्वालियर विधानसभा प्रभारी शिवेश महंत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के प्रथम आगमन से भिण्ड युवामोर्चा में एक नई शक्ति प्रदान होगी, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष पवार ने संपूर्ण मप्र में युवामोर्चा से आम कार्यकर्ताओं को जोड़ा है।
स्वागत करने वालों में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री टंटी राजावत, किसान नेता रक्षपाल राजावत, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, पुनीत शर्मा, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष आलमपुर गौरव दिवोलिया, असवार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल यादव, दबोह मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सिंह, वीरू तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं जनपद उपाध्यक्ष एवं युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवांकर मयूर भदौरिया ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पर प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का जोरदार स्वागत किया।