भिण्ड, 26 दिसम्बर। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा मप्र युवा नीति के अंतर्गत ‘सुझाव पेटी’ संगोष्ठी में प्राध्यापक राधाकृष्ण शर्मा, सुनील बंसल, आलोक मिश्रा, हर्षद मिश्रा एवं अंबुजा गुप्ता ने अपने मत विद्यार्थियों के समक्ष समझ रखे एवं युवा राज्य नीति से अवगत कराया। जिसके अंतर्गत समस्त छात्र-छात्राओं ने राज्य युवा नीति बनाने की प्रक्रिया में शामिल होकर अपने अपने विचार सुझाव पेटी में जमा किए। युवा नीति के माध्यम से छात्र-छात्राएं राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे और देश के चहुंमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दे सकेंगे। कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ पे सहभागिता की।