सीएमओ दबोह को नोटिस

भिण्ड, 26 दिसम्बर। आयुक्त चंबल संभाग मुरैना दीपक सिंह ने कलेक्टर भिण्ड के प्रतिवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद दबोह बाबूलाल कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयुक्त चंबल संभाग मुरैना दीपक सिंह ने नोटिस में कहा है कि कलेक्टर भिण्ड के पत्र पांच दिसंबर 2022 से बाबूलाल कुशवाह प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद दबोह जिला भिण्ड को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बीएलसी घटक अंतर्गत तीन जुलाई 2022 तक 80 प्रतिशत स्वीकृत आवासों को पूर्ण किए जाने हेतु 12 मई 2022 को निर्देश प्रदान किए गए थे। साथ ही नवीन स्वीकृत हितग्राहियों की सूची की पात्रता को रेण्डमली जांच करते हुए पात्र हितग्राहियों की शत-प्रतिशत एमआईएस में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया था। समीक्षा बैठक पांच सितंबर 2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना से अपेक्षाकृत प्रगति न होने की स्थिति में बाबूलाल कुशवाह प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद दबोह को कारण बताओ सूचना पत्र सात सितंबर 2022 जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया। कुशवाह द्वारा उन्हें जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद न होने एवं दिनांक एक दिसंबर 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बीएलसी घटक वर्ष 2022-23 में इनकी प्रगति शून्य पाए जाने पर समक्ष में दिए निर्देश के अनुक्रम में बाबूलाल कुशवाह प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद दबोह की दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु प्रस्ताव इस कार्यालय को प्रेषित किया गया है। नोटिस का जवाब 15 दिवस में मांगा गया है।