भिण्ड, 13 दिसम्बर। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र एवं सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में छह सप्ताह का टेली एकाउंटिंग ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु अंतिम तिथि 15 दिसंबर नियत है।
जानकारी देते हुए सेडमैप जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने बताया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र एवं सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में छह सप्ताह का टेली एकाउंटिंग ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अंतिम तिथि 15 दिसंबर नियत है। आवेदक हेतु सेडमैप/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।