मेहगांव में रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान जोरों पर
भिण्ड, 10 दिसम्बर। नगर परिषद मेहगांव द्वारा सर्दी के आगमन होते ही नगर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव व स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देते हुए नगर में साफ सफाई का कार्य जोरों पर है। नप अध्यक्ष श्रीमती कंचन पिंटू राठौर ने सीएमओ सहित समस्त कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा अपने दल-वल के साथ सड़कों पर निकले और नगर के विभिन्न वार्डों सहित मुख्य मार्ग भिण्ड-ग्वालियर मुरैना तिराहे सहित नगर के गांधी रोड पर रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाया तथा सर्दी की प्रारंभिक शुरुआत होते ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए। भिण्ड तिराहा, मुरैना तिराहे पर यात्रियों के आवागमन होने से काफी संख्या में बृद्धजन, महिलाओं व बच्चों को सर्दी से राहत प्रदान करने हेतु नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाना प्रारंभ किया है।
नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों को एक दिन पहले अवगत कराते हुए सीएमओ डीपी शर्मा ने बताया कि नगर की रुटीन में होने वाली साफ सफाई यथावत अपने नियत समय पर सुचारू रूप से संचालित रहेगी तथा सरकार की मंशानुरूप एवं जिलाधीश के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से रात्रिकालीन साफ-सफाई पर कराए जाने हेतु निर्देश के परिपालन में नगर के सार्वजनिक स्थलों पर जैसे सब्जी मण्डी, मन्दिर, मस्जिद, पार्क स्थल एवं नगर के मुख्य मार्ग पर रात्रिकालीन साफ-सफाई के अंतर्गत भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर के मुख्य मार्ग गांधी रोड पर सफाई अभियान के तहत समस्त स्टाफ रात्रिकालीन साफ-सफाई अभियान में अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित रहेंगे। सीएमओ डीपी शर्मा द्वारा दिए गए निर्देश पर नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण रात्रिकालीन साफ-सफाई अभियान को प्राथमिकता देते हुए नगर की सफाई में तत्परता के साथ काम कर रहे हैं।