भिण्ड, 10 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव ने शनिवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड में रक्तदान किया। इस अवसर पर यादव ने कहा कि रक्तदान सभी लोगों को करना चाहिए, यह कुछ निश्चित प्रकार के कैंसर के खतरे को भी कम करता है और अच्छी सेहत-नियमित रूप से रक्तदान शरीर की कोशिकाओं को प्रोत्साहित करता है, जिससे शरीर की फिटनेस सुधरती है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल की उम्र का कोई व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। बस इसके लिए जरूरी है कि वह स्वास्थ्य हो, अगर आपको कोई बीमारी है या आप कोई दवा ले रहें तो बेहतर होगा कि रक्तदान से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लें, उसके बाद रक्तदान करना चाहिए। सभी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे पीडि़त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेश शर्मा, नितेश अग्रवाल, अरशद खान आदि उपस्थित थे।