नगर परिषद मालनपुर ने किया स्वच्छता रैली का आयोजन

भिण्ड, 10 दिसम्बर। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.10, 11 एवं 12 में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की ओर से फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल, ब्रज पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर स्कूल एवं यूथ की आवाज तथा स्वच्छता टीम मालनपुर द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रायश्री-मुकेश किरार, उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर, मुख्य नपा अधिकारी मनोज शर्मा तथा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विष्णु गौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना कर शहर में स्वच्छता की अलख जगाने हेतु एक प्रयास किया।
रैली में स्कूली बच्चों ने हर दुकानों में जाकर के पॉलिथीन की भिक्षा मांगी एवं दुकानदारों से निवेदन किया कि सिंगल यूज पॉलीथिन या प्लास्टिक का उपयोग ना करें तथा स्वछता टीम द्वारा रास्ते में मिलने वाले पॉलिथीन या अन्य कूड़े को उठाते हुए रैली को आगे बढ़ाया। यह रैली नगर परिषद के जिन वार्डों से गुजरी वहां लोगों ने फूल और माला से रैली एवं स्वच्छता टीम का स्वागत किया तथा मालनपुर के लिए एक नई पहल की बात करते हुए इसमें सहयोग हेतु आश्वासन दिया। स्वच्छता रैली का मुख्य उद्देश्य ‘नो ओपन वेस्टÓ एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकना, साथ ही घर से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग करके गाड़ी तक पहुंचाना, तीनों विषयों के नारों से सुसज्जित यह रैली वार्ड की गलियों से होती हुई पुन: जहां शुरू हुई थी वहीं पर लाकर रैली का समापन किया गया तथा विद्यालय संचालकों एवं उसमें सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों, समाजसेवी संस्थाओं एवं अन्य समस्त कार्यकर्ताओं तथा स्वच्छता के सिपाहियों का आभार फीडबैक फाउण्डेशन टीम की ओर से व्यक्त किया गया। रैली में प्रोजेक्ट मैनेजर भरत कांत द्विवेदी, मनीष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, श्यामसुंदर, लक्ष्मण कुमार, गौरव, दीपक, देवेन्द्र एवं सभी कचरा की गाडिय़ों में चलने वाले ड्राइवर एवं स्वच्छता सैनिक उपस्थित रहे।