भिण्ड, 14 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर विद्यावती विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सौरभ चढ्डा, उपप्राचार्य विनय सिंह ने मां शारदे एवं पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकगणों द्वारा प्रार्थना सभा से हुई एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें दीपेन्द्र, चिद्रूप जैन, अल्का वाजपेयी एवं संध्या श्रीवास्तव द्वारा गायन प्रस्तुति की गई, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के शिक्षक आकाश जैन, पंकज परमार, हृदेश सेंगर, केशव चौहान, निशा भारद्वाज ने नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मध्य में भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक एवं छात्रों को प्रमाण पत्र सहित सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में एवं चाचा नेहरू के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी प्रदान दी। कार्यक्रम के उपरांत समस्त छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया।