किशोरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस

भिण्ड, 14 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर किशोरी पब्लिक स्कूल में कई प्रकार के कार्यक्रम हुए। जिनमें प्रमुख रूप से एथलेटिक्स दौड़ की प्रतियोगिता, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप संगीतकार धर्मेन्द्र भदौरिया और वरिष्ठ साहित्यकार रामानंद सोनी उपस्थित रहे। संचालन मधु चौधरी और अंजलि भदौरिया ने किया। रामानंद सोनी ने नेहरू जी के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले बाल दिवस के संदर्भ में व्याख्यान दिया और धर्मेन्द्र भदोरिया ने संगीत के क्षेत्र में बालक-बालिकाओं की पहचान बचपन से ही करने की बात कही। आभार सोनपाल यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कामिनी कुशवाह, दिनेश यादव, आरती राजावत आदि भी उपस्थित थे।