रोमांचक भरा रहा मनीष विद्यापीठ लहार के छात्रों का भ्रमण कार्यक्रम

भिण्ड, 14 नवम्बर। स्व. पं. दयाराम महते शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति द्वारा संचालित मनीष विद्यापीठ विद्यालय का टूर शुक्रवार को अपने निर्धारित समय शाम छह बजे विद्यालय प्रांगण से रवाना हुआ। सभी बच्चों के अभिभावकगण अपने अपने बच्चों को टूर पर रवाना करने पहुंचे। बच्चों का उत्साह देखने लायक था। विद्यालय का टूर लहार से सर्वप्रथम प्रयागराज (इलाहाबाद) पहुंचा, जिसमें सबसे पहले बच्चों को संगम में स्नान करवाया, उसके बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करवाकर किला परिसर में घुमाया, जिसमें बच्चों को पाताल लोक के भी दर्शन करवाए गए और आनंद भवन में घूमने के बाद टूर अपने दूसरे पड़ाव के लिए रवाना हुआ, जहां मिर्जापुर होते हुए विंध्यवासनी माता के दर्शन किए। अंत में टूर की स्लीपर बस अपने अगले पड़ाव बनारस के लिए रवाना हुई। जहां विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों के रुकने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था पहले से ही कर ली थीं। बनारस में बच्चों ने मानस भवन, त्रिदेव मन्दिर, हनुमान जी, दुर्गा मन्दिर, भारत माता मन्दिर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, राजघाट और अंत में काशी विश्वनाथ जी के दर्शन किए। विद्यालय के इस टूर में कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक के 90 बच्चे शामिल रहे। जिसमें सभी बच्चों की देख-रेख हेतु 27 शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय की संचालिका, प्राचार्या, डॉक्टर और विद्यालय प्रबंधन समिति थी, जो कि टूर में बच्चों के साथ थी। मनीष विद्यापीठ का टूर सोमवार को सुबह 9:30 पर विद्यालय प्रांगण में सकुशल वापिस लौट आया।