भिण्ड, 14 नवम्बर। कोरोना काल के बाद बच्चों के साथ हो रहे अपराध निरंतर बढ़ते नजर आ रहे हैं, ऐसे में बच्चों के समक्ष विपरीत स्थितियां बन रही है, साथ ही बाल संरक्षण की स्थितियां भी गंभीर हो रही है। ऐसे में यूनिसेफ द्वारा मप्र के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े किशोर एवं युवाओं के लिए बाल संरक्षण पर आधारित ‘आगाज इंटर्नशिपÓ द्वारा युवाओं के लिए रचनात्मक ढंग से काम करने हेतु एक अवसर प्रदान किया गया है।
इस इंटर्नशिप हेतु मप्र से 1119 स्वयं सेवकों द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें से मात्र 75 स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। जिसमें दो स्वयं सेवक शिवकुमार श्रीवास एवं मदन राठौर अपने भिण्ड जिले से कार्य करेंगे। भिण्ड जिले के स्वयं सेवक केवल जिले तक ही सीमित नहीं अपितु हमारे जिले के एक स्वयं सेवक आदित्य दुवे जो कि इंदौर जिले से कार्य करेंगे। इनका चयन आगाज 2.0 इंटर्नशिप के लिए ज्यूरी द्वारा किया गया है। 2022 हेतु ये एक इंटर्न के रूप में चयनित किए गए है। इस पूरी प्रक्रिया में एक तकनीकी सहयोगी के रूप में यूनिसेफ के साथ आवाज काम कर रहा है। आगाज इंटर्नशिप के अंतर्गत निर्धारित कार्य क्षेत्र में बाल संरक्षण से संबंधित प्रभावी मुद्दे पर तय नवाचार पर ही जागरुकता कार्य करेंगे। इस इंटर्नशिप की अवधि तीन माह है। इंटर्नशिप एक नवंबर से शुरू हो कर 31 जनवरी 2023 को समाप्त होगी।