शा. महाविद्यालय में मप्र स्थापना सप्ताह के समापन पर हुई चित्रकला एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता

भिण्ड, 08 नवम्बर। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में मप्र के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्सव सप्ताह का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान मप्र गान के साथ हुआ। सप्ताह भर चले कार्यक्रमों में छात्राओं ने प्रत्येक दिन नई गतिविधियों में भाग लेकर मप्र की विरासत को जाना एवं उसको संरक्षण प्रदान करने के लिए अपना-अपना योगदान देने की भूमिका को भी स्पष्ट किया। मप्र के साहित्यकार, लोकगीत, चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। महाविद्यालय एवं नगर पालिका मेहगांव में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कर, रंगोली बनाकर 67 दीप प्रज्वलित किए गए। सप्ताह भर चले कार्यक्रम का समापन चित्रकला एवं लोकनृत्य कार्यक्रम से किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं के साथ-साथ समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ का सहयोग रहा।