रिहायसी इलाके में डाले जा रहे हैं मृत जानवर
भिण्ड, 08 नवम्बर। गोरमी नगर के वार्ड क्र.एक स्थित कदमनपुरा के पास बने डंपिंग ग्राउण्ड पर सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वार्ड क्र.एक के वासियों को बदबू और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर में मृत जानवरों को डंपिंग ग्राउण्ड में डाला जा रहा है, पर उन्हें जमीन में दफनाया नहीं जा रहा। जिससे बदबू कुछ ही दूरी पर स्थित कदमन पूरा में फेल गई है, जिससे उन्हें बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को सभी लोग डंपिंग ग्राउण्ड पर पहुंचकर धरना देने लगे और नगर परिषद अध्यक्ष को फोन करके बुलाया। उन्होंने मांग की कि मृत जानवरों को जमीन में दफनाया जाए। डंपिंग ग्राउण्ड के बगल से कचनाव रोड पर गुजरने वाले राहगीरों को भी बदबू के कारण वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर नगर परिषद ने जल्दी से जल्दी उचित कार्रवाई नहीं की तो हम लोग नगर परिषद कार्यालय पर धरना देंगे।
इनका कहना है-
वार्ड क्र.एक में डंपिंग ग्राउण्ड से बदबू की जो शिकायत आई है, उस पर तुरंत अमल किया जाएगा, कोई भी मृत जानवर बिना जमीन में गाढ़े नहीं फेका जाएगा और जल्दी ही डंपिंग ग्राउण्ड की बाउण्ड्री भी की जाएगी।
आरबी जगनेरिया, मुख्य नगर परिसद अधिकारी गोरमी