विवाहिता फांसी पर झूली, मौत

भिण्ड, 08 नवम्बर। जिले के असवार थाना क्षेत्र के ग्राम इकमिली में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रामू विश्वकर्मा पुत्र विश्राम विश्वकर्मा उम्र 34 सल निवासी ग्राम इकमिली थाना असवार ने थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी उमा विश्वकर्मा उम्र 27 साल ने अपने घर के कमरे में छत से लगे पंखे के कुन्दे से साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटक रहे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।