पति सहित तीन के विरुद्ध दहेज एक्ट का मामला दर्ज

भिण्ड, 08 नवम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ेपुरा निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि एवं 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया वर्षा पति अतीश भदौरिया निवासी ग्राम चन्द्रपुरा, थाना महुआ, जिला मुरैना ने फूफ थाना पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल ग्राम बड़ेपुरा में है। उसके ससुरालीजन अतीश भदौरिया, ममता देवी, अक्कोदेवी निवासीगण ग्राम बड़ेपुरा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ विगत 10 महिने से गाली गलौज एवं मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। जब उसने विरोध किया तो उसे और प्रताडऩा दी जाने लगी। इस वजह से वह अपने माता-पित के घर आकर रहने लगी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित उक्त तीन ससुरालीजनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।