मारपीट के मामलों में आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के लहार, गोहद, शहर कोतवाली एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादवि मेंं प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.नौ लहार निवासी फरियादी शैलेन्द्र पुत्र श्रीराम शर्मा उम्र 17 साल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह उसी के मोहल्ले में रहने वाले आरोपीगण राज ठाकुर एवं आयुष ठाकुर ने फरियादी को सौरभ राजावत की दुकान के बाहर नया बस स्टैण्ड पर घेर लिया और गाली गलौज करने लगे, जब फरियादी ने गाली देने से से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.पांच ऐंचाया रोड गोहद निवासी फरियादी बंटी पुत्र नाथ सिंह राठौर उम्र 35 साल ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी सोनू पुत्र रामहेत जाटव निवासी वार्ड क्र.पांच संतोष नगर गोहद ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
इधर शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सरोज नगर भिण्ड निवासी फरियादी मोहम्मद अफसर पुत्र अब्दुल गपूर उम्र 38 साल ने पुलिस को बताया कि मकान बटवारे के विवाद को लेकर उसके भाई मोहम्मद असलम ने उसे भवानीपुरा रोड पर एमजेएस कॉलेज के पास घेर लिया और गाली गलौज करने लगा, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इसी थाना क्षेत्र में गोपाल मिश्रा वाली गली वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड में किराए के मकान में रह रही फरियादिया श्रीमती खुशबू पत्नी रिषभ सोनी उम्र 22 साल ने पुलिस को बताया कि आपसी झगड़े को लेकर उसके पति रिषभ पुत्र विनोद सोनी ने उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो उसके पति ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत श्रीकृष्ण नगर अटेर रोड भिण्ड निवासी फरियादी सोनू पुत्र श्रीकृष्ण श्रीवास उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया कि आपसी घरेलू झगड़े को लेकर आरोपी मोना ने उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।