ओमवीर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के ग्रामीण संयोजक नियुक्त

भिण्ड, 19 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया की सहमति से सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भुजबल सिंह ने संगठन का विस्तार करते हुए भाजपा गोहद ग्रामीण मण्डल के वरिष्ठ नेता ओमवीर सिंह तोमर को ग्रामीण संयोजक नियुक्त किया है।
ग्रामीण संयोजक नियुक्त होने पर ओमवीर सिंह तोमर ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व दिया है, उसे हम पार्टी के पद चिन्हों पर चलकर वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। ग्रामीण संयोजक बनने पर भाजपा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष दीपक सिंह तोमर के निवास पर, ग्राम चंदोखर, जसरतपुरा राय की पाली कई जगह कार्यकर्ताओं ने फूल माला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी अवधेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव सिंह तोमर, उदय सिंह तोमर, कल्लू मेंबर, बच्चू सिंह, रविन्द्र तोमर, राजू काका, प्रदीप तोमर, जवान सिंह गुर्जर, नरेन्द्र मिश्रा, ब्रजेश माहौर, महामंत्री बॉबी जैन, राजेन्द्र जाटव, पूर्व मण्डी अध्यक्ष अमृतलाल माहोर, रविन्द्र किरार आदि प्रमुख हैं।