संजीव चौधरी ने गिरबासा स्कूल में बाढ़ पीडि़तों को बांटी राहत सामग्री

भिण्ड, 06 अगस्त। सिंध नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणजन पलायन करके कहीं न कहीं आश्रय ले चुके है। जिसके चलते लहार क्षेत्र के गिरवासा पंचायत के मजरा छेकुर (ढीमरन पुरा) के लोगों को प्रशासन की सहायता से रेस्क्यू कर गिरबासा हाईस्कूल में ठहराया गया। वहीं गिरबासे की निचली बस्ती जहां पानी भरने की वजह से घर फूट गए हैं। उन परिवारों ने भी स्कूल को अपनी शरण स्थली बनाया। क्षेत्र के नवयुवकों से उनकी परेशानी और पीड़ा को देखते हुए लहार के कद्दावर युवा नेता संजीव चौधरी अपनी टीम के साथ उन्हें राहत सामग्री जिसमें नमकीन, बिस्किट, पेटीज, चार-चार केला के पैकेट बनाकर वहां रह रहे 100 परिवारों में वितरित करवाए। इस कार्य के लिए बाढ़ पीडि़तों ने उन्हें खुलकर आशीर्वाद दिया एवं उन्हें दिन दूनी रात चौगनी तरक्की की प्रार्थना की। इस मौके पर संजीव चौधरी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष अग्निहोत्री, विनोद दीक्षित बरेई, आशुतोष उपाध्याय, मोनू पचौरी, सोनू त्रिपाठी, आर्यन राठौर साथ रहे।