भिण्ड, 06 अगस्त। शासन के निर्णयानुसार जिले में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजना के तहत वर्ष 2021-22 में किसान मित्र का चयन किया जाना है। जिनके चयन हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार चयनित किसान बंधुओं को पृथक कर नए सिरे से दो आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक का चयन किया जाना है। चयनित व्यक्ति कृषक मित्र का कार्य करेंगे।
परियोजना संचालक आत्मा भिण्ड के अनुसार पूर्व में प्राप्त आवेदन जिसमें शासन के निर्देशानुसार न्यूनतम उम्र 40 वर्ष से घटाकर न्यूनतम उम्र 25 वर्ष का प्रावधान रखा गया है। पूर्व में प्राप्त आवेदन के साथ-साथ इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित दिनांक तक आवेदन कर सकते हंै। विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में आवेदन फार्म जमा किए जाएंगे। किसान मित्र चयन हेतु आम सभा द्वारा ठहराव 15 अगस्त में कराया जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त होगी। उक्त चयन प्रक्रिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सचिव एवं चयन समिति द्वारा पूर्ण कराई जाएगी।
एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजनांतर्गत निवासी ग्राम उदोतपुरा तहसील अटेर के कन्हइ बघेल पुत्र मेघनाथ बघेल एवं ग्राम चिलोंगा तहसील अटेर निवासी शिवरतन सिंह भदौरिया पुत्र विजय सिंह को उपचार हेतु 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।