नेहरू युवा केन्द्र ने गांधी-शास्त्री की जयंती पर मनाया युवा उत्सव

भिण्ड, 03 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में तरुण वाटिका, वाटर वक्र्स भिण्ड में युवा उत्सव 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर से लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों और आगंतुकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की थीम ‘हमारी सम्पदा और विरासत पर गर्व करें’ के अंतर्गत कुल छह प्रतियोगिताए आयोजित की गईं। कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से सांसद श्रीमती संध्या सुमन राय उपस्तिथ नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने फोन के माध्यम से संबोधित किया।
सांसद संध्या राय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा ऐसे विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवा मे छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उसे राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना इनके मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने युवा केन्द्र भिण्ड कि समस्त टीम को इस कार्यक्रम के सफलतम आयोजन की बधाई दी तथा सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनां दीं। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया चंबल संभाग के अध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया, मेहगांव की पूर्व नप अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, पूर्व सरपंच चौम्हो श्रीमती संगीता कौशल, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य (प्रथम दर्जा प्राप्त मजिस्ट्रेट) सुनील दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार अनिल शर्मा, जिला खेल प्रशिक्षक संजय सिंह, वार्ड पार्षद रामकिशोर कुशवाह तथा अन्य मौजूद थे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी और शास्त्रीजी के साथ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके बाद कार्यक्रम के अतिथियों ने गांधीजी और शास्त्रीजी को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती ममता भदौरिया की अध्यक्षता में सभी लोगों ने स्वच्छ भारत की शपथ ली। इसके बाद नेयुके के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने कार्यक्रम की रूप रेखा से सभी लोगों को अवगत कराया। इसके उपरांत प्रथम सत्र में युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, युवा कलाकार कविता प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता और युवा संवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाषण में सुनील दत्त शर्मा, रामबहादुर सिंह भदौरिया और अभय विजेता रहे, कविता प्रतियोगिता में प्रियंका, कामिनी और विक्रम सिंह विजेता रहे, चित्रकला प्रतियोगिता में भूपेन्द्र, नीरज और प्रवेश विजेता रहे, इसी क्रम में मोबाइल फोटोग्राफी में सरस्वती यादव, दीपिका और जीतेन्द्र विजेता रहे। युवा संवाद में चार चुनिंदा प्रतिभागी में मोहिनी बघेल, अभिनेन्द्र, रौनक और सत्यम रहे। इसके बाद भोजन अंतराल रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। भोजनोपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य) प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें युवाओं ने देशभक्ति गानों पर जोशीला नृत्य प्रदर्शन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में ऑस्टिन इंटरनेशनल स्कूल की पल्लवी कतरे टीम, केबी युवा मण्डल टीम और नृत्य गवाही टीम, प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं प्रतिभागियों को मैडल, टी-शर्ट, कैप और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। अंत में आभार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंकित दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र युवा के मण्डल अध्यक्ष विक्रम उपाध्याय, रामसेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह, समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक और युवा मण्डल के सदस्यों का रहा।