चंदनपुरा से किशोर अगवा, मामला दर्ज

भिण्ड, 21 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड चंदनपुरा से एक किशोर के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनसुार फरियादी प्रवेश पुत्र अरविन्द्र जयंत उम्र 32 साल निवासी अटेर रोड चंदनपुरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को उसका साला सूरज पुत्र मनीराम उम्र 16 साल घर से बिना बताए कहीं चला गया। जो बापिस नहीं लौटा, आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसके साले को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।