दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, उपचार के बाद मामले दर्ज

भिण्ड, 21 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने उपचार के बाद फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बालक विद्यालय के सामने ग्वालियर रोड मेहगांव में गत शनिवार को हुई दुर्घटना के फरियादी रामौतार पुत्र अजमेर सिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्र.15 मेहगांव ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी अंजली गुर्जर शनिवार को अपने काम से कहीं जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्र. आर.जे.11 जी.बी.4087 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई।
वहीं राठौर धर्माशाला के पास मौ रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी प्रद्युम्न सिंह पुत्र रामेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम जरसेना, थाना बरासों, हाल बीरेन्द्र नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके बाबा हनुमंत सिंह भदौरिया गत 12 सितंबर को कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे टाटा मैजिक क्र. एम.पी.07 टी.ए.1471 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरे बाबा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर भारद्वाज कोठी के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी ऊदल पुत्र बाबू बाल्मीक उम्र 50 साल निवासी ग्राम सुवावली, थाना बेहट, जिला ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत सात जुलाई को वह आरोपी धारासिंह कुशवाह निवासी ग्राम बहुआ के टमटम वाहन में बैठकर कहीं जा रहा था, तभी आरोपी ने तेजी व लापरवाही से टमटम चलाते हुए उसे पलट लिया। जिससे मेरे बांए बखा में चोट आई और मैं घायल हो गया। उपचार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।