भिण्ड, 03 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत आईटीआई कैम्पस भिण्ड में निवास कर रही एक प्रौढ़ महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, दहेज एक्ट, 323 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती पुष्पा पत्नी मुकेश जोनवार उम्र 42 साल निवासी आईटीआई कैम्पस भिण्ड ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजन आए दिन मारपीट कर प्रताडि़त करते रहते हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट उसके पति मुकेश, ससुर रामचरण, सास सोमवती एवं ननद पिंकी निवासी आईटीआई कैम्पस भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।