भिण्ड, 03 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत उमा भारती स्कूल के पास बीटीआई रोड पर खड़े ट्रेक्टर को अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मेहन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह परमार उम्र 32 साल निवासी उमा भारती स्कूल के पस बीटीआई रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसका स्वराज 834 टै्रक्टर क्र. एम.पी.67 ए.4640 घर के बाहर खड़ा था जिसे सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। चोरी गए ट्रेक्टर की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रहा है।