ब्राह्मणों पर अत्याचार वर्दाश्त नहीं, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

अभा ब्राह्मण समाज द्वारा एएसपी एवं भाजपा नेता को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 02 अगस्त। ब्राह्मण सामाज के वृद्ध लोगों को दलितों द्वारा धारदार हथियारों से बार कर उनके साथ अत्याचार किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष भिण्ड विनोद पंडित, ब्राह्मण समाज मुरार अध्यक्ष नरेश कटारे ने आधा सैकड़ा समाज के साथ एडीशनल एसपी मिण्ड, भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे को ज्ञापन देकर उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि 24 जुलाई 2021 को रामशंकर शर्मा उम्र 75 वर्ष, दिनेश शर्मा उम्र 62 वर्ष, दौलतराम शर्मा उम्र 56 वर्ष, सतीश शर्मा उम्र 46 वर्ष को खेत में पटककर बुरी तरह से पीटा एवं दौलतराम के बार-बार में सर में कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से बार किया मरणासन्न हालत में बंदूक भी लूट ले गए। दलितों द्वारा ब्राह्मण पर जिस तरह से अन्याय और अत्याचार किया गया वह घोर निंदनीय है। हेमा जाटव, पुष्पेन्द्र जाटव, बंटी जाटव आदि लोगों ने हमला किया, लूट भी की। थाना मालनपुर पुलिस ने एफ.आई.आर में रायफल लूटने का जिक्र तक नहीं किया। कमल नागर का नाम एफआईआर में नहीं लिखा। पुलिस द्वारा उल्टे फरियादियों के खिलाफ 307 हरिजन एक्ट का लौटकर मुकदमा कायम किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि थाना प्रभारी मालनपुर भीम आर्मी के दबाव में काम कर रहे हंै, जिसका हम ब्राह्मण समाज घोर निंदा करता है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।